Home » राजस्थान » बेटी की शादी करने आगरा गया परिवार,घर में घुसे चोर:वापस लौटने पर टूटे मिले ताले, नगदी और दो सोने की अंगूठी लेकर भागे चोर

बेटी की शादी करने आगरा गया परिवार,घर में घुसे चोर:वापस लौटने पर टूटे मिले ताले, नगदी और दो सोने की अंगूठी लेकर भागे चोर

अजमेर की गंज थाना क्षेत्र के संपर्क सड़क पर स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर 80 हजार नगदी और दो सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार बेटी की शादी के लिए आगरा गया था। शादी से घर वापस लौटने पर ताले टूटे मिले। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीड़ित परिवार बेटी की शादी के लिए आगरा गया हुआ था। शादी से घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले।
पीड़ित परिवार बेटी की शादी के लिए आगरा गया हुआ था। शादी से घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले।

दरगाह संपर्क सड़क निवासी मोहम्मद हयाज ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए आगरा परिवार के साथ गए हुए थे। मंगलवार को घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले। परिवार के अन्य सदस्य अभी भी आगरा में ही है। चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पीड़ित ने बताया कि घर के कमरों में घुसकर सामान अस्त-व्यस्त करते हुए 80 हजार नगदी, दो सोने की अंगूठी और अन्य दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद