अजमेर की गंज थाना क्षेत्र के संपर्क सड़क पर स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर 80 हजार नगदी और दो सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार बेटी की शादी के लिए आगरा गया था। शादी से घर वापस लौटने पर ताले टूटे मिले। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरगाह संपर्क सड़क निवासी मोहम्मद हयाज ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए आगरा परिवार के साथ गए हुए थे। मंगलवार को घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले। परिवार के अन्य सदस्य अभी भी आगरा में ही है। चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़ित ने बताया कि घर के कमरों में घुसकर सामान अस्त-व्यस्त करते हुए 80 हजार नगदी, दो सोने की अंगूठी और अन्य दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






