Poola Jada
Home » राजस्थान » राजसमंद में प्राइवेट बस से 94 कार्टन अवैध शराब बरामद:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार, बस जब्त

राजसमंद में प्राइवेट बस से 94 कार्टन अवैध शराब बरामद:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार, बस जब्त

राजसमंद में दीपावली त्योहार को देखते हुए भीम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रेवल्स बस से 94 कार्टन अवैध शराब जब्त की। थाना इंचार्ज भंवरलाल कुमावत ने बताया कि दीपावली के दौरान बसों में पटाखे और ज्वलनशील सामान के परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत थाना परिसर के सामने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेवल्स बस को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान बस की सीटों के नीचे और डिग्गी में प्लास्टिक के कट्टों में पार्सल के रूप में रखी गई 38 कार्टन बियर और 56 कार्टन अंग्रेजी शराब, कुल 94 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई।

पूछताछ में बस चालक भैरूसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी झुतरा (थाना बग्गड़) और खलासी खुमानसिंह पुत्र नैनूसिंह रावत निवासी पीपली नगर (थाना देवगढ़) ने बताया कि वे यह शराब जयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रेवल्स बस को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में