Home » राजस्थान » डीग में ऑनलाइन ठगी करते 2 साइबर ठग गिरफ्तार:आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त, अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर कर रहे थे फ्रॉड

डीग में ऑनलाइन ठगी करते 2 साइबर ठग गिरफ्तार:आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त, अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर कर रहे थे फ्रॉड

डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों साइबर ठग एक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों मोबाइल में फर्जी सिम लगी हुई हैं। आरोपी अनजान लोगों की मदद और फर्जी विज्ञापन के जरिए अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

पुलिस को देखकर भागे साइबर ठग

खोह थाना अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया की 22 अक्टूबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की गांव हयातपुर से जटेरी जाने वाले पहाड़ की तलहटी एक पेड़ के नीचे 2 साइबर ठग बैठे हैं। जो ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों साइबर ठग पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों साइबर ठगों को पकड़ा।

अनजान लोगों की मदद के नाम पर कर रहे थे ठगी

दोनों साइबर ठगों ने पूछताछ में अपना नाम धारा निवासी टोडा गांव और दूसरे ने अपना नाम शाहबाज निवासी रुध गांव होना बताया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से दो मोबाइल जब्त किए गए। दोनों मोबाइल में फर्जी सिम लगी हुई थी। मोबाइल चेक करने पर पता लगा की आरोपी अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। साथ ही अनजान लोगों की ठगी करने के नाम पर लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ले रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद