Home » राजस्थान » हलैना के गांव पाली में जमीन विवाद:दो पक्षों में झगड़ा, शांति भंग में 9 लोग गिरफ्तार

हलैना के गांव पाली में जमीन विवाद:दो पक्षों में झगड़ा, शांति भंग में 9 लोग गिरफ्तार

हलैना थाना क्षेत्र के गांव पाली में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। शांति भंग की आशंका पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह विवाद थाना परिसर के सामने भी झगड़े का प्रयास करने तक बढ़ गया था। स्थिति को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने हस्तक्षेप किया।

थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि गांव पाली निवासी बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, वीर सिंह, दयाचंद, रोहिताश कुमार, अनिल कुमार और रोहिताश सिंह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को वैर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया। वहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उन्हें अगले छह महीने तक शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद