पशुपालन,गौपालन,डेयरी व देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीडूंगरगढ़ स्तरीय प्रजापति समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए। प्रजापति समाज के छात्रावास स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रजापति समाज को एक मंच पर लाने के लिए आयोजकों का आभार जताया।साथ ही कुमावत ने समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की बात कही।साथ ही उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए, जमाने के साथ चलने के लिए बेटियों को भी उच्च शिक्षित करना होगा।मशीनीयुग में उच्च और तकनीकी शिक्षा की कमी रहेगी तो समाज पिछड़ा रह जाएगा।समाज के पुरोधा समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले युवा समाज के अन्य युवाओं का मार्गदर्शन करें,उन्हें बताएं कि किस प्रकार वे तैयारी करें? जिससे वे मंजिल तक पहुंच सकते है।
साथ ही मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरू द्रोण व एकलव्य और रामायण की कथा प्रसंगों का वर्णन किया।साथ ही कुमावत ने समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रयास करने की बात कही।उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही।मंत्री कुमावत ने मोबाइल वेटरनरी सुविधा के तहत 1962 पर एक कॉल पर किसानों को चिकित्सा मिलने,सब्सिडी पर गाय को 70 रूपए में टीका लगाकर गर्भाधान करवाने, देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहे यात्रा लाभ के बारे में जानकारी दी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे श्रीयादे माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लादराय टाक ने समाज के बच्चों और युवाओं को संकल्प के साथ तैयारी करने और प्रशासनिक सेवाओं में आने का आह्वान किया।उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होने की बात कहते हुए राजनीति, सरकारी नौकरियों व समाजसेवा में नाम कमाने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि चंपालाल गेधर ने भी समारोह को संबोधित किया एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी व समाज को राजनैतिक रूप से जागरूक होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एड.अशोक कुमार बोबरवाल,न्यायिक अधिकारी उर्मिला मारवाल,राधेश्याम काम्या सीकर,कुम्हार महासभा बीकानेर के जिलाध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ ने भी विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ के जयचंदलाल अडावलिया ने की एवं कार्यक्रम संरक्षक श्री गणेशमल बावनीवाल रहे।प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल,संरक्षक विजयकुमार अडावलिया,उपाध्यक्ष मोहनलाल मीणोठिया,मंत्री रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष नारायण लखेसर, विशिष्ट कार्यकर्ता रमेश बासनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में कक्षा 10वीं, 12वीं एवं उच्च स्तरीत शिक्षा परीक्षाओं में उच्च नम्बर प्राप्त करने वाले एवं सरकारी सेवाओं में चयनित होने वाली समाज की 150 से अधिक युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन विशाल स्वामी ने किया।






