Poola Jada
Home » राजस्थान » पुलिस ने 800 लीटर शराब की जब्त, 105‌ बदमाश गिरफ्तार:4 दिन चले अभियान में 120 पुलिस टीमों ने दी दबिश, अपराधियों के साथ फॉलोवर्स पर भी कार्रवाई

पुलिस ने 800 लीटर शराब की जब्त, 105‌ बदमाश गिरफ्तार:4 दिन चले अभियान में 120 पुलिस टीमों ने दी दबिश, अपराधियों के साथ फॉलोवर्स पर भी कार्रवाई

सीकर पुलिस ने 4 दिन धरपकड़ अभियान के तहत 105 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस‌ की 120 टीमों में शामिल 600 पुलिसकर्मियों ने 4 दिन तक लगातार धरपकड़ कार्रवाई की।

सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण‌ नायक नूनावत ने बताया कि इस दौरान करीब 800 लीटर शराब व 500 ग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया गया।

अपराधियों और उनके फॉलोवर्स को भी किया गिरफ्तार सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण‌ नायक नूनावत ने बताया कि कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों और बदमाशों को फॉलो करने वालों‌ को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों‌ की गिरफ्तारी के साथ ही शराब की बोतलें और मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण ने बताया कि 4 दिन तक यह धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 1 हजार जगहों पर दबिश देकर 470 लाेगाें से कड़ी पूछताछ करते हुए 105 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है।

वहीं करीब 30 लोकल व स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करते हुए करीब 800 लीटर शराब व 500 ग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया। साथ ही इन आरोपियों से जुड़े 250 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक