नीमकाथाना पुलिस ने बिना ट्रैवल एजेंसी लाइसेंस और परमिट के थार गाड़ी किराए पर देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने नीमकाथाना कस्बे में सक्रिय गिरोहों और संदिग्धों की जांच के दौरान एक थार गाड़ी को रोका।
पूछताछ में चालक रवि सैनी (24) निवासी ढाणी डाबर, कुरबड़ा, नीमकाथाना ने बताया कि उसके पास गाड़ी के कोई कागजात नहीं हैं और उसने यह गाड़ी अमर सिंह से किराए पर ली है।
जांच में सामने आया कि वाहन मालिक अमर सिंह के पास ट्रैवल एजेंसी का लाइसेंस या परमिट नहीं था। पुलिस ने अमर सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाला, जहां इस थार गाड़ी के स्टंट करते हुए रील अपलोड किए गए थे।
इसके बाद पुलिस ने वाहन मालिक अमर सिंह और चालक रवि सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विजेंद्र सिंह की टीम ने की।
पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और अवैध रूप से वाहन किराए पर देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






