उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने लोनशुदा मकान बेचकर महिला से 21.51 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेश निवासी जड़ियों की ओल को हिरासत में लिया गया।
जांच में सामने आया कि लोकेश ने अपने मकान पर पहले से लोन लिया हुआ था। इस बात को छिपाकर उसने देवी बाई को वही मकान बेच दिया और एग्रीमेंट के समय 21.51 लाख रुपए ले लिए। बाद में रजिस्ट्री नहीं कराई।
फाइनेंस कर्मचारी किश्त लेने पहुंचे, तब ठगी का पता लगा पीड़िता देवी बाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जुलाई में लोकेश से मकान खरीदने का सौदा हुआ था। 13 जुलाई 2025 को राशि देकर एग्रीमेंट कराया गया और मकान का कब्जा भी सौंप दिया गया।
कुछ दिन बाद 23 जुलाई को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पहुंचे और बताया कि मकान पर लोन है और कई किश्तें भी बकाया है। इसलिए उसे खाली करना होगा।
देवी बाई को तब ठगी का पता लगा। उन्होंने आरोपी से लोन वाली बात छिपाने की बात कही तो वह कोई जबाव नहीं दे पाया। ऐसे में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब आरोपी से मामले में आगे पूछताछ कर रही है।






