Poola Jada
Home » राजस्थान » भरतपुर में आग में 8-भेड़ जली, 1 बुजुर्ग भी झुलसा:पशुओं का चारा जला; फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे में पाया काबू

भरतपुर में आग में 8-भेड़ जली, 1 बुजुर्ग भी झुलसा:पशुओं का चारा जला; फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे में पाया काबू

भरतपुर के गहनौली थाना इलाके के गांव खुडासा गांव में रखी कड़बी में आग लग गई। इस घटना में 8 भेड़ों की जलकर मौत हो गई। साथ ही पास ही एक छप्परपोश मकान में सो रहा बुजुर्ग सामान निकालते समय झुलस गया। आग इतनी विकराल थी कि 4 घंटे की कोशिश के बाद आग को बुझाया जा सका।

300 मण कड़बी जलकर हुई राख

घटना देर रात करीब 1 बजे की है। पीड़ित अमर सिंह निवासी खुडासा गांव ने बताया कि कल गांव में सभी लोग सो रहे थे। वह भी अपने छप्परपोश मकान में सो रहा था। पास में ग्रामीणों की कड़बी रखी थी। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। किसी को आग लगने का पता नहीं लगा। तभी आग ने विकराल रूप से ले लिया। धीरे-धीरे आग 300 मण कड़बी में फैल गई। ग्रामीणों ने जब आग की लपटें देखी तो वह मौके पर इकट्ठे हो गए।

ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, 4 घंटे में दमकलकर्मियों ने बुझाई आग।
ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, 4 घंटे में दमकलकर्मियों ने बुझाई आग।

4 घंटे में बुझी आग

तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग दी गई। मौके पर रूपवास, रुदावल से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। करीब 4 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से 300 मण कड़बी जलकर राख हो गई। साथ ही एक छप्पर में बंधी 8 भेड़ों की जलने से मौत हो गई। आग की लपटों को देख अमर सिंह भी छप्परपोश मकान से बाहर निकल आया। जब वह छप्परपोश मकान से सामान निकाल रहा था तो, उसके हाथ जल गए।

किसानों को हुआ 2 लाख का नुकसान

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अमर सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। घटना में चन्द्र भान, राजेश, श्रीधर को करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है। कड़बी में आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद