Home » राजस्थान » तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार:वैर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, हमले के बाद से फरार थे

तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार:वैर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, हमले के बाद से फरार थे

भरतपुर की वैर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर चलाए जा रहे घोषित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

तीनों पर घोषित था 5 हजार का इनाम

वैर थानाधिकारी नेतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बच्चूसिंह, रामकुमार और अनिल के रूप में हुई है। ये तीनों वैर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी हैं। भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आरोपी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

बता दें कि 6 अगस्त को रायपुर निवासी नैमसिंह ने अपने बेटे पर हुए जानलेवा हमले को लेकर वैर थाने में मामला दर्ज कराया था। इस घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रणनीति बनाकर घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद