Home » राजस्थान » नकली बीज मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:नदबई पुलिस पहले ही छोटे भाई को पकड़ चुकी थी, 88 नकली पैकेट मिले थे

नकली बीज मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:नदबई पुलिस पहले ही छोटे भाई को पकड़ चुकी थी, 88 नकली पैकेट मिले थे

नदबई थाना क्षेत्र में नकली सरसों बीज बेचने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ये वही प्रकरण है जिसमें इससे पहले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था और बड़ी मात्रा में नकली बीज बरामद किए गए थे।

हरीओम के बाद ललित भी गिरफ़्तार

पुलिस ने बताया- नूरपुर निवासी ललित कुमार (28) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नकली बीज तैयार करने और बेचने के इस गोरखधंधे में अपने छोटे भाई हरीओम (20) के साथ मिलकर काम कर रहा था। पहले की कार्रवाई में पुलिस ने हरीओम को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 88 पैकेट नकली पायोनियर हाइब्रिड मस्टर्ड बीज बरामद किए थे।

थानाधिकारी ने दी जानकारी

थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया- पहले गिरफ्तार आरोपी हरीओम से पूछताछ में ललित का नाम सामने आया था जिसके आधार पर ललित को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब दोनों भाइयों से कड़ी पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद