Home » राजस्थान » डहरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे 21 पर ट्रेलर पलटा:ट्रेलर बेकाबू होने से हुआ हादसा, ड्राइवर भरतपुर आरबीएम अस्पताल में भर्ती

डहरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे 21 पर ट्रेलर पलटा:ट्रेलर बेकाबू होने से हुआ हादसा, ड्राइवर भरतपुर आरबीएम अस्पताल में भर्ती

नेशनल हाईवे 21 पर डहरा मोड़ के पास हाईवे पर अचानक जानवर आने से एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया, जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

ASI एदल सिंह ने बताया कि ट्रेलर कपड़ों की गांठ भरकर भरतपुर की ओर जा रहा था। विराटनगर जयपुर निवासी रतनलाल मीणा (30) ट्रेलर चला रहा था। जैसे ही ट्रेलर डहरा मोड़ के पास पहुंचा तभी अचानक सड़क पर जानवर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे को देखते ही वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

वहीं एम्बुलेंस से घायल ड्राइवर को भरतपुर आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक