Home » राजस्थान » जोधपुर में शगुन रिसोर्ट का डायरेक्टर गिरफ्तार:बार संचालक की 22 लाख की संपत्ति और कैश हड़पने का आरोप, स्टाफ के साथ पहुंचकर धमकाया था

जोधपुर में शगुन रिसोर्ट का डायरेक्टर गिरफ्तार:बार संचालक की 22 लाख की संपत्ति और कैश हड़पने का आरोप, स्टाफ के साथ पहुंचकर धमकाया था

जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस ने जयपुर रोड सरहद देवलिया स्थित शगुन रिसॉर्ट के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। बार संचालक रविन्द्र विश्नोई की ओर से साल 2024 में बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

जिसमें बार के डायरेक्टर गणपत सहित कई लोगों पर जबरन बार के ताले लगाने, धमकी देने और लाखों रुपए की सामग्री हड़पने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने अब शगुन रिसोर्ट के डायरेक्टर गणपत राम पुत्र भैराराम को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बार संचालक रविन्द्र विश्नोई ने पुलिस थाना बनाड़ में मामला दर्ज करवाया था। बताया कि 11 से 14 जनवरी तक डायरेक्टर गणपत और स्टाफ बार में आकर अवैध तरीके से बाहर की शराब परोसने व पैसों की मांग करते रहे।

एएसपी के नाम से दी धमकी

14 जनवरी शाम को एडिश्नल एसपी नरेन्द्र चौधरी के नाम से फोन पर धमकी दी गई कि बार के ताले लगाकर बाहर निकाल देंगे। उसी रात गणपत, कैलाश विश्नोई सहित रिसॉर्ट के कई कर्मचारी लाठियां लेकर आए, गाली-गलौच और बार स्टाफ की कॉलर पकड़ी, मारपीट व तोड़फोड़ की।

22 लाख की संपत्ति और कैश हड़पा

शिकायत में बताया कि सामग्री हड़पने व चाबी छीनने की कोशिश के बाद 17 जनवरी को लीगल नोटिस दिया, लेकिन रिसॉर्ट कैशियर ने एडिश्नल एसपी को नोटिस देते ही बार को सील करने, कार्रवाई रोकने के दबाव की बात कही। 20 जनवरी को बार के ताले लगाकर चाबी रिसॉर्ट स्टाफ ने जब्त कर ली। 22 लाख की संपत्ति, स्टाफ का सामान और कैश भी हड़प लिया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक