बेगूं पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार शाम को 6 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक बाल अपचारी वारंटी को भी डिटेन किया गया।
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल भगवानलाल, कॉन्स्टेबल ललित सिंह, विजय, बालकिशन, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, रमेश और सुमेर की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने करीब 5-7 सालों से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी भैरूलाल पुत्र देवीलाल बंजारा को सुवाणिया गांव से गिरफ्तार किया। यह आरोपी उदयपुर के टीडी थाने में वांछित था।
इसी तरह, उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने में वांछित पीपली खेड़ा निवासी मुरली पुत्र रामेश्वर और मस्तराम उर्फ सुरेंद्र पुत्र रामेश्वर कंजर को भी पकड़ा गया। केलवाड़ा और नाथद्वारा थानों में वांछित बेगूं निवासी अल्ताफ पुत्र फकरूद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया।
मंडावरी निवासी महेंद्र और प्रकाश नामक दो अन्य स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा, एक बाल अपचारी वारंटी को भी डिटेन किया गया। सभी गिरफ्तार वारंटियों को बाद में कोर्ट में पेश किया गया।






