Home » राजस्थान » पुलिस थाना प्रताप नगर जिला जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही, शातिर चोर युवराज शर्मा को सिलेण्डर चोरी के मामले में किया गिरफ्तार

पुलिस थाना प्रताप नगर जिला जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही, शातिर चोर युवराज शर्मा को सिलेण्डर चोरी के मामले में किया गिरफ्तार

संजीव नैन IPS, पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व ने बताया कि ईलाका थाना में आये दिन सिलेण्डर चोरी की वारदातो को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी RPS के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त, विनोद कुमार शर्मा RPS के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना प्रताप नगर के नेतृत्व में पुलिस थाना प्रताप नगर की टीम गठित कि गई।

गठित टीमः

1. झण्डूराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना प्रताप नगर

2 भीमराज कानि नं. 8954 पुलिस थाना प्रताप नगर

3. नरेन्द्र सिंह कानि नं 4042 पुलिस थाना प्रताप नगर

4. जगदीश कानि 9481 पुलिस थाना प्रत्ताप नगर

5. कुमेर सिंह कानि नं. 10842 पुलिस थाना प्रताप नगर

6. प्रवीण कुमार कानि न. 12042 पुलिस थाना प्रताप नगर

7. प्रकाश चन्द चालक कानि नं. 5387 पुलिस थाना प्रताप नगर

घटना का विवरणः- दिनांक 26.10.2025 को परिवादी लोकेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दिनाक 13.10.2026 को समय दोपहर 2.00 बजे के लगभग घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। उस दिन मेरा सिलेण्डर घर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मैने मालूम किया तो मेरे सिलेण्डर के अलावा राजवीर पुत्र प्रभूजी निवासी 265/267 सेक्टर 26 प्रतापनगर, शिवराम जी पुत्र बाबूलाज निवासी 263/465 सेक्टर व पुष्पेन्द्र शोलंकी प्लॉट नम्बर 41 बैक सर्कल के पास सेक्टर 9 प्रतापनगर जयपुर का भी सिलेण्डर चोरी हुआ है. आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 818/2025 बारा 303(2) बीएनएस में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विशेष विवरणः- दिनांक 26.10.2025 को जरिये मुखबिर खास से इत्तिला मिली की द्रव्यचती नदी के पास सरकारी खाली जगह पर एक व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर बैठा हुआ है तथा उसने अपने पास 05 सिलेण्डर जमीन पर रख रखे है एवं सस्ते दामो में उन सिलेण्डरो को बचेने कि फिराक में बैठा है। मुखबीर के बतायेनुसार स्थान पर पहुँचे जहाँ पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठा नजर आया तथा पास में 5 सिलेण्डर रखे नजर आये। जिसको मौजुदा जाप्ता कि मदद से पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम युवराज शर्मा पुत्र स्व.मोलूराम जाति ब्राहामण उम्र 30 साल निवासी मकान नम्बर सी 40 सैनी कॉलोनी थर्ड पुलिस थाना महेश नगर हाल मकान नम्बर 127 झालाना पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर बताया। उक्त शख्स से सिलेण्डरों के बारे सख्ती से पूछताछ कि तो बताया कि ये पांच सिलेण्डर मैने दिनाक 13.10.2025 को प्रतापनगर जयपुर इलाके में से चोरी किये थे। उक्त पोंचो सिलेण्डर प्रकरण संख्या 818/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का माल मसरूका होना पाया जाने पर प्रकरण हाजा में जप्त किये गयें इसके उपरान्त मुलजिम युवराज शर्मा से ओर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने कब्जे में रखे हुये 11 अन्य सिलेण्डरो के बारे में बताया जिनको धारा 106 बीएनएसएस में जप्त किया गया। इस प्रकार आरोरपी के कब्जे से कुल 16 गैस सिलेण्डर जप्त कियें।

नाम पता मुल्जिमः युवराज शर्मा पुत्र स्व भोलूराम जाति ब्राज्ञामण उम्र 30 साल निवासी मकान नम्बर सी-40 सैनी कॉलोनी थर्ड पुलिस थाना महेश नगर हाल मकान नम्बर 127 झालाना पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में