Home » राजस्थान » पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज द्वारा संगठित अपराधियों के विरूध्द बडी कार्यवाही

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज द्वारा संगठित अपराधियों के विरूध्द बडी कार्यवाही

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर राजर्षि राज, आईपीएस ने बताया की महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर एवं पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु सम्पुर्ण राज्य एवं आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अपराधों की गंभीरता को देखते हुये अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण ललित शर्मा आर०पी०एस० सुपरवीजन में समस्त सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर दक्षिण एवं समस्त थानाधिकारी जयपुर दक्षिण, डीएसटी एवं साईबर सेल जयपुर दक्षिण की टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-

1. फायरिंग की घटना कारित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान के दौरान-अवैध हथियारो के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट में पुलिस थाना शिप्रापथ, महेशनगर, मुहाना, श्याम नगर, शिवदासपुरा में धारा 03/25 एवं 04/25 आर्म्स एक्ट में कुल 05 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

2. अपराधियो द्वारा वारदात करने में वाहन प्रयुक्त किये जाते है ऐसे संदिग्ध वाहनो की चैंकिग कर कुल- 110 वाहन जिनमें से 44 चोपहिया वाहन एवं 66 दोपहिया वाहनों को दौराने अभियान शिंकजा में जब्त किया गया।

3. प्रायः अपराधी वारदात करने से पूर्व व पश्चात होटलो में ठहरते है ऑपेरशन शिंकजा के तहत होटल व उनके सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर, ई-विजीटर और ग्राहक को चैकिंग के बाद ही रूम दे रहे है या नहीं का विवरण चैक कर 33 होटल संचालको को नियमानुसार कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया।

4. वाहन चौरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पिछले 05 वर्षों में बाईक चोरी में चालानशुदा/संदिग्ध 8 व्यक्तियों के विरूद्ध 170 बीएनएस में कार्यवाही की गई।

5. अपराधी कार / बाईक रेंन्ट पर लेकर वारदातो को अंजाम देते है जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन शिंकजा के तहत कार/बाईक रेन्टल की दुकानों की अकस्मात चैकिंग कर एक कार रेंन्टल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई व कार/बाईक रेन्टल को अचानक चैक किया गया।

6. अपराध कर पिछले कई सालो से फरार चल रहे वांछित / वारंटी / स्थाई वारंटियो के विरूद्ध ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत कुल 45 स्थायी वारन्ट, गिरफतारी वारन्ट / वांछित अपराधी के खिलाफ कार्यवाही कर निस्तारण किया गया।

आर्म्स एक्ट में दर्ज प्रकरणों का विवरण निम्नानुसार है-

1. प्रकरण संख्या 563/2025 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण गिरफतार अभियुक्त रमजान अली पुत्र मोहम्मद अंसारी जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी प्लॉट नम्बर 177 बाबा रामदेव नगर गुर्जर की थडी कच्ची बस्ती पुलिस थाना महेश नगर।

2. प्रकरण संख्या 1079/2025 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना मुहाना, जयपुर दक्षिण गिरफ्तार अभियुक्त पारवेष पुत्र बादल ऋषि जाति मोची उम्र 20 साल निवासी काशीपुर थाना रेजीपुर जिला मुर्शिदाबाद उत्तरप्रदेश डाल खानाबदोश शमसान घाट के पास रामपुरा रोड मुहाना जयपुर।

3. प्रकरण संख्या 583/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण अभियुक्त का नाम उमेश सिंह उर्फ अग्रेज पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी म०न० गीजगढ विहार नन्दपुरी 22 गोदाम पुलिस थाना सोडाला जयपुर दक्षिण।

4. प्रकरण संख्या 788 / 2025 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण गिरफतार अभियुक्त धनराज गुर्जर उर्फ डीके गुर्जर पुत्र सुरजमल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी गांव सुरजपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण।

5. प्रकरण संख्या 678 /2025 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण गिरफतार अभियुक्त शंकर धोबी पुत्र मदन निवासी शिप्रापथ जयपुर दक्षिणं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में