Poola Jada
Home » राजस्थान » उपचुनाव ड्यूटी में लापरवाही: बारां में दो पुलिस कार्मिक निलंबित

उपचुनाव ड्यूटी में लापरवाही: बारां में दो पुलिस कार्मिक निलंबित

बारां जिले में विधानसभा उपचुनाव 2025 (निर्वाचन क्षेत्र अन्ता-193) के दौरान कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर बारां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले दो पुलिस कार्मिकों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अंदासु ने बताया कि निलंबित किए गए कार्मिकों में पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार गुर्जर और कांस्टेबल चन्द्रभान सहरिया शामिल हैं। ये दोनों कार्मिक विधानसभा उपचुनाव के दौरान स्थैतिक निगरानी दल की ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए और अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती।
निलंबन काल के दौरान इन दोनों कार्मिकों का मुख्यालय पुलिस लाईन बारां निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव ड्यूटी एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और यदि कोई भी कार्मिक इस दौरान लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक