Home » राजस्थान » बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की कवायद: जिला कलेक्टर ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की कवायद: जिला कलेक्टर ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि आमजन को इनका लाभ शीघ्र मिल सके।

जल संसाधन व विद्युत परियोजनाओं में आएगी गति

समीक्षा के दौरान, अधिकारियों ने बताया कि सांवई खेड़ा कार्य के तहत वर्तमान में 65 एचपी मोटर से डिप्रेशन से पानी अपलिफ्ट किया जा रहा है। परियोजना के लिए 75-75 एचपी के दो नए पंपों का ऑर्डर दिया जा चुका है और 400 मीटर पाइपलाइन बिछा दी गई है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नए पंपों की स्थापना होते ही परियोजना को 100% क्षमता पर संचालित किया जाए।

विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के क्रम में, अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी जीएसएस जयश्री और सिरथला का कार्य अब जल्द ही चालू हो जाएगा। वहीं, 33 केवी जीएसएस रसिया और सेमली अंजारी डांगिका का कार्य भी प्रगति पर है, जिसे मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

कनेक्टिविटी पर फोकस: बाईपास और हवाई पट्टी कार्यों की समीक्षा

जिला कलेक्टर ने परिवहन कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कुम्हेर हवाई पट्टी के कार्य में तेजी लाने और संबंधित अनुमतियों की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, बहुप्रतीक्षित डीग बाईपास के संबंध में अधिकारियों ने अवगत कराया कि इसके सिविल कार्य के लिए निविदा (टेंडर) जारी कर दी गई है।

श्री कौशल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बजट घोषणाओं से जुड़े प्रत्येक कार्य की नियमित निगरानी करें और किसी भी स्तर पर बाधा आने पर तुरंत सूचित करें, ताकि उनका समय पर समाधान किया जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में