Home » राजस्थान » तीर्थयात्री बनकर घूमते, रेकी कर मकानों में करते चोरी:पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा, देशभर में हुई 20 वारदातों का हुआ खुलासा

तीर्थयात्री बनकर घूमते, रेकी कर मकानों में करते चोरी:पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा, देशभर में हुई 20 वारदातों का हुआ खुलासा

जोधपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से देशभर में हुई करीब 20 बड़ी नकबजनी की वारदातों और दो मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा हुआ है।पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि बीजेएस क्षेत्र में कुछ दिनों पहले सूने मकानों में हुई चोरी की वारदातों के बाद विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी। तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों का पीछा कर तीनों आरोपियों को सीकर जिले के खाटूश्यामजी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शेरसिंह, मोहनसिंह और राजपालसिंह शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवासी हैं।

ये आरोपी खुद को तीर्थयात्री बताकर देशभर के बड़े शहरों में चोरी करते थे। आरोपी सूने और ताले लगे घरों की रैकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते, फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जोधपुर में 10, पाली में 2 और अन्य शहरों में 8 चोरी की वारदातें करना कबूली हैं। इनसे भगत की कोठी, सूरसागर, प्रतापनगर और महामंदिर क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अन्य स्थानों से चोरी के माल की बरामदगी और शेष सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक