जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार दिवाली बनाने घर गया हुआ था, पीछे से चोरों ने घर के समान पर हाथ साफ कर दिया।
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 निवासी सुमित श्रीवास्तव ने थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वे परिवार सहित दिवाली मनाने के लिए 18 अक्टूबर को पंजाब चले गए थे और घर में कोई नहीं था। इसके बाद वह 25 अक्टूबर की रात को वापस लौटे तो देखा कि घर के गेट पर ताला तो लगा हुआ था, लेकिन अंदर गैराज की तरफ का ताला टूटा मिला।

ये सामान हुआ चोरी
उन्होंने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जब सामान चेक किया तो उसमें चार चांदी के सिक्के, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो चांदी के छोटे लोटे, एक जोड़ी चांदी की पायल चार गैस बर्नर और बाथरूम के सेनेटरी आइटम भी गायब थे। जिन्हें अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। सुमित के अनुसार सेक्टर 8 के इलाके में पिछले 15 20 दिन में करीब 6 7 चोरी की वारदातें हो चुकी है। चोर सूने मकान ऑन मकान के साथ-साथ वाहनों में भी वाहनों के पार्ट्स भी चोरी कर रहे हैं।






