Home » राजस्थान » नेशनल हाईवे पर होटल में तोड़फोड़ VIDEO:जाजोद पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े 4 आदतन अपराधी, 2 कैंपर जब्त

नेशनल हाईवे पर होटल में तोड़फोड़ VIDEO:जाजोद पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े 4 आदतन अपराधी, 2 कैंपर जब्त

सीकर जिले के खंडेला इलाके की जाजोद थाना पुलिस ने होटल व्यवसायी से मारपीट, तोड़फोड़ कर अवैध वसूली का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खंडेला डीएसपी इंसार अली ने बताया कि जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल की टीम ने 24 घंटे में आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की‌ कोशिश की थी, इससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा।

जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि झुंझुनूं जिले के भोमपुरा निवासी परिवादी होटल संचालक रोहिताश ने रिपोर्ट दी थी कि ठिकरिया के पास नाइंडा में उसका होटल है। 25 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे 2 कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने कैंपरों से टक्कर मारकर काफी तोड़फोड़ की और होटल संचालक व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी व फिरौती की मांग की।

पुलिस‌ ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ शुरु की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विकास निवासी लाखनी, जितेंद्र बुरड़क निवासी बासड़ी कलां, महेंद्र गोरा निवासी लाडपुर, देशराज जितरवाल निवासी रानीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि घटना में काम में ली गई 2 कैंपर को भी बरामद किया गया है।

थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जितेंद्र बुरड़क उर्फ जीतू के खिलाफ 10 मुकदमे तथा विकास उर्फ विक्की उर्फ क्लिपर के खिलाफ 3 मुकदमे तथा आरोपी महेंद्र गोरा के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एएसआई भागीरथ मल, नरेश कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार आदि शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद