Home » राजस्थान » आयुर्वेद कंपाउंडर की वाहन से टक्कर, मौत:आसपुरा से लौटते समय रतनपुरा में हुआ हादसा

आयुर्वेद कंपाउंडर की वाहन से टक्कर, मौत:आसपुरा से लौटते समय रतनपुरा में हुआ हादसा

मूंडरू कस्बे के रतनपुरा गांव में एक सड़क हादसे में आयुर्वेद कंपाउंडर भागीरथ मल जाट की मौत हो गई। सोमवार दोपहर बाद आसपुरा आयुर्वेद चिकित्सालय से ड्यूटी कर लौटते समय उनकी बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। भागीरथ मल नांगल भीम के निवासी थे।

यह घटना रतनपुरा के आमावाली ढाणी चौराहे पर हुई। टक्कर के बाद भागीरथ मल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल भागीरथ मल को रींगस के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को श्रीमाधोपुर राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। श्रीमाधोपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी। मृतक भागीरथ मल आसपुरा के आयुर्वेद अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे और मई 2026 में उनका रिटायरमेंट होने वाला था। उनके परिवार में एक पुत्र सत्येंद्र कुमार हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद