मूंडरू कस्बे के रतनपुरा गांव में एक सड़क हादसे में आयुर्वेद कंपाउंडर भागीरथ मल जाट की मौत हो गई। सोमवार दोपहर बाद आसपुरा आयुर्वेद चिकित्सालय से ड्यूटी कर लौटते समय उनकी बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। भागीरथ मल नांगल भीम के निवासी थे।
यह घटना रतनपुरा के आमावाली ढाणी चौराहे पर हुई। टक्कर के बाद भागीरथ मल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल भागीरथ मल को रींगस के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव को श्रीमाधोपुर राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। श्रीमाधोपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी। मृतक भागीरथ मल आसपुरा के आयुर्वेद अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे और मई 2026 में उनका रिटायरमेंट होने वाला था। उनके परिवार में एक पुत्र सत्येंद्र कुमार हैं।






