Poola Jada
Home » राजस्थान » भरतपुर में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी:गर्म कपड़ों में नजर आए लोग, 2 दिन बूंदाबांदी के आसार

भरतपुर में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी:गर्म कपड़ों में नजर आए लोग, 2 दिन बूंदाबांदी के आसार

भरतपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रूपवास इलाके में अभी भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बारिश की वजह से लगातार तापमान में भी गिरावट आ रही है। जिससे मौसम में ठंडक बढ़ी है। मौसम में ठंडक के साथ लोगों के गर्म कपड़े निकल आये हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल ऐसा ही मौसम रहेगा।

किसानों को बारिश से नुकसान जिन किसानों ने 1 महीने पहले सरसों की बुआई कर दी है। उन किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी। वहीं ऐसे किसान जिन्होंने हाल ही में सरसों बोई है उन्हें नुकसान हो सकता है। जिले में ऐसे किसान बहुत कम हैं। जिन्होंने 1 महीने पहले सरसों बोई है। साथ ही बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल बोने में देरी भी हो सकती है।

पूरी रात बूंदाबांदी का दौर जारी रहा भरतपुर शहर में भी पूरे रात हल्की बूंदाबांदी रही। सुबह के समय बारिश का दौर रुका। वहीं जिले के कई इलाके ऐसे हैं। जहां अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है अब सर्दियां आने में देरी नहीं होगी। हल्की बूंदाबांदी शहर की सड़कें गीली हैं। जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना रहता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में