Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में कार पलटी, 2 महिलाओं की मौत:NH-148 पर हुआ हादसा, खेत में जाकर गिरी गाड़ी

भीलवाड़ा में कार पलटी, 2 महिलाओं की मौत:NH-148 पर हुआ हादसा, खेत में जाकर गिरी गाड़ी

भीलवाड़ा में नेशनल हाईवे-148 पर तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे खेत में पलटी खा गई। हादसे में कार सवार 3 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां 2 महिलाओं की मौत हो गई।

लक्ष्मीपुर के पास हुआ हादसा यह हादसा सोमवार शाम करीब 7 बजे गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-148 पर लक्ष्मीपुर के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी खाती हुई खेत में जा गिरी। हादसे में कार सवार चंदा देवी (75) पत्नी नेमीचंद जैन निवासी करेरा एमपी, मंजू देवी (55) पत्नी अनिल जैन निवासी ग्वालियर, शिवकुमार गोयल (61) पिता प्रेमचंद गोयल कोटा, सीमा गोयल (52) पत्नी शिवकुमार गोयल, सूर्यांश जैन ( 26) घायल हो गए।

भीलवाड़ा में गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-148 पर लक्ष्मीपुर के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी खाती हुई खेत में जा गिरी।
भीलवाड़ा में गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-148 पर लक्ष्मीपुर के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी खाती हुई खेत में जा गिरी।

इलाज के दौरान 2 महिलाओं ने तोड़ा दम हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को गुलाबपुरा अस्पताल भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने के चलते चंदा देवी और मंजू देवी को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पांचों लोग कोटा से जोधपुर जा रहे थे। इस दौरान लक्ष्मीपुर के निकट इनकी कार बेकाबू हो गई और पास ही में खेत में पलटी खा गई।

हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत हो गई।
हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत हो गई।

क्रेन की मदद से खेत से बाहर निकाली कार पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और उनके परिजनों को सूचित किया है, उनके आने के बाद इनका पोस्टमॉर्टम करवाया ओर शव सुपुर्द किए । इधर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार को क्रेन की मदद से खेत से बाहर निकाल कर थाने भिजवाया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द

गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि कार ड्राइव कर रहे सूर्यांश ने रिपोर्ट दी है, जिसमे उसने बताया की वे सभी आपस में रिश्तेदार हैं ओर कोटा से जोधपुर जा रहे थे,बारिश के चलते उनकी कार बेकाबू होकर खेत में पलटी खा गई। मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किए हैं ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद