आमेट उपखंड मुख्यालय पर बीते 48 घंटों में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बेमौसम हुई इस बरसात से किसानों की खेतों में कटी फसलें भीग गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
रविवार से मौसम में बदलाव आया और सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई। सोमवार शाम 7 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लगातार बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
कानूनगो भरत पालीवाल ने बताया कि बीते 48 घंटे में कुल 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार सुबह गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 11






