Poola Jada
Home » राजस्थान » आमेट में बारिश से मौसम में घुली ठंडक:खेतों में कटी फसल भीगी, तापमान में आई गिरावट

आमेट में बारिश से मौसम में घुली ठंडक:खेतों में कटी फसल भीगी, तापमान में आई गिरावट

आमेट उपखंड मुख्यालय पर बीते 48 घंटों में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बेमौसम हुई इस बरसात से किसानों की खेतों में कटी फसलें भीग गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

रविवार से मौसम में बदलाव आया और सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई। सोमवार शाम 7 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लगातार बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।

कानूनगो भरत पालीवाल ने बताया कि बीते 48 घंटे में कुल 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार सुबह गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक