Poola Jada
Home » राजस्थान » निंबाहेडा मंडी में 400 ट्रॉली मक्का आया:बेमौसम बारिश से तुलाई बाधित, मंडी दो दिन बंद रहेगी

निंबाहेडा मंडी में 400 ट्रॉली मक्का आया:बेमौसम बारिश से तुलाई बाधित, मंडी दो दिन बंद रहेगी

निंबाहेडा में बेमौसम बारिश के कारण कृषि उपज मंडी समिति ने दो दिनों के लिए मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। रविवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद लगभग 400 ट्रैक्टर मक्का लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन तुलाई बाधित होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, मंडी प्रशासन ने 28 और 29 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार और बुधवार) को पूर्ण अवकाश घोषित किया है। मंडी सचिव संतोष मोदी ने किसानों और व्यापारियों को सूचित किया है कि वे इन दो दिनों में अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं।

मंडी समिति द्वारा दो दिनों तक ट्रैक्टरों में मक्का की तुलाई की अनुमति देने की घोषणा के बाद, बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे। लगभग 400 ट्रैक्टर मक्का के साथ मंडी में पांच ड्रामों में खड़े देखे गए। सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 15,000 बोरी मक्का की तुलाई होती है।

भेरूलाल शंकर, कोटड़ी कला, ऊंचा जावदा और कनेरा उंखलिया जैसे किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनके खेतों में अभी भी मूंगफली और मक्का की फसल पड़ी है, जिससे मूंगफली के काले पड़ने और खराब होने की आशंका है।

किसानों का यह भी कहना है कि मक्का के भाव भी नहीं मिल रहे हैं। वर्तमान में 1300 से 1400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का की तुलाई की जा रही है, जबकि पिछले साल यह दर 2200 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल थी। इससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद