Home » राजस्थान » जमीनी विवाद में लाठियों-सरियों से हमला VIDEO:रिणु गांव में खूनी‌ संघर्ष, सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप

जमीनी विवाद में लाठियों-सरियों से हमला VIDEO:रिणु गांव में खूनी‌ संघर्ष, सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप

सीकर जिले‌ के बलारा थाना क्षेत्र के रिणु गांव में 2 पक्षों के झगड़े का वीडियो सामने आया है। रिणु गांव निवासी दिनेश खालिया ने बलारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसमें बताया कि उसके व ताराचंद के परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद कोर्ट में चल रहा है। परिवादी दिनेश के परिवार ने उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ से खेत में विद्युत कनेक्शन की परमिशन ली थी। इसमें 26 अक्टूबर को प्रकाश व विकास लोडर से दिनेश, बहन ममता, भाई मुकेश और मां विमला विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ खेत में सफाई कर रहे थे।

इसी दौरान दोपहर सवा 11 बजे ताराचंद, प्रभुदयाल, सुनील, सुभाष उर्फ रोहिताश, सरस्वती और ताराचंद की पत्नी 1-2 अन्य व्यक्तियों के साथ लाठी, कुल्हाड़ी, लोहे के सरिए लेकर गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

पहले देखें PHOTOS

भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार का आरोप दिनेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी में आए लोग जान से मारने के उद्देश्य से खेत में घुस आए। आरोप है कि उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि यहां से कोई भी जिंदा बचकर नहीं जाए।

आरोप है कि लोगों ने परिवादी के परिवार पर लाठी, सरियों से हमला कर दिया। इस दौरान सुभाष उर्फ रोहितास ने दिनेश के भाई मुकेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। मुकेश घायल होकर नीचे गिर गया। प्रभुदयाल ने लोहे के सरिए मुकेश के सिर पर वार किया। सुभाष उर्फ रोहितास ने दिनेश की मां विमला के सिर व कमर पर कुल्हाडी से वार किया और ताराचंद ने विमला को लोहे के सरिए से मारपीट की।

मरा हुआ समझकर गाड़ी से भाग गए दिनेश ने आरोप लगाया कि बहन ममता के साथ ताराचंद, प्रभुदयाल, सुनील, सुभाष, सरस्वती व कमला ने बुरी तरह से मारपीट की। सुभाष ने प्रकाश की कनपटी पर कुल्हाड़ी से मारा। आरोपियों ने लाठी-सरियों से परिवादी दिनेश के साथ मारपीट की। इसके बाद हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर गाड़ी से भाग गए।

चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी घायलों को अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स ने घायलों को सीकर रेफर कर दिया। थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में 6 नामजद समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक