नई दिल्ली की रहने वाली एक युवती से जयपुर में रेप का मामला सामने आया है। जॉब देने के बहाने आरोपी ने उसे धोखे से बुलाया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। कानोता थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसीपी (बस्सी) विनय कुमार कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- नई दिल्ली की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसकी आरोपी से प्राइवेट जॉब को लेकर बातचीत हुई। जॉब देने का झांसा देकर युवती को मिलने के लिए बुलाया। वह जयपुर के कानोता आकर आरोपी से मिलने पहुंची।
अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर मारपीट कर जबरन रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी पीड़िता ने कानोता थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





