Home » राजस्थान » जयपुर में पानी के टांके में डूबी महिला, मौत:पानी में गिर गई थी बकरी, निकालने के प्रयास में फिसला पैर

जयपुर में पानी के टांके में डूबी महिला, मौत:पानी में गिर गई थी बकरी, निकालने के प्रयास में फिसला पैर

जयपुर में पानी के टांके में डूबने से एक महिला की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। वह चरते समय टांके में गिरी बकरी को निकालने गई थी। पैर फिसलने से टांके में गिरने से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बस्सी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बस्सी CHC में रखवाया है।

SHO (बस्सी) धर्मेंद्र शर्मा ने बताया- हादसे में बस्सी के मंगल पटेल की ढाणी निवासी जानकी केसर देवी (50) पुत्र बाबूलाल की मौत हो गई। वह मंगलवार सुबह रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए घर से निकली थी। दोपहर के समय बिलवा खुर्द के जंगलों में जानकी बकरियां चरा रही थी। तारबंदी से निकलकर एक बकरी टांके में पानी पीने के दौरान गिर गई। पानी में बकरी को देखकर जानकी बचाने के लिए पहुंची। बकरी को निकालने के प्रयास के दौरान पैर फिसलने से जानकी पानी में गिर गई।

जूते-लकड़ी देख जताई आंशका दोपहर करीब 2 बजे मां के घर नहीं लौटने पर उसके परिजन ढूंढने निकले। बिलवा खुर्द के जंगलों में पहुंचने पर बकरियां चराती दिखाई दी, लेकिन जानकी नहीं दिखी। पानी के टांके के पास उसके जूते और लड़की रखी थी और पास ही पैर फिसलने का निशान भी बना हुआ था। करीब 10 फीट गहरे पानी के टांके में जानकी के गिरने की आंशका जताते हुए परिजनों ने बस्सी थाना पुलिस को सूचना दी। दोपहर करीब 3 बजे सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद पानी से महिला का शव बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को CHC बस्सी की मॉर्च्युरी भिजवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में