फुलेरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी और चोरी की बाइक खरीदने वाले व्यक्ति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
थानाधिकारी राजेश वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी मुकेश कुमार (निवासी सिरसी, थाना नांवा) को पकड़ा। उसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें मिलीं। वहीं, चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी राहुल (निवासी लूणवा, थाना नांवा) को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश ने स्वीकार किया कि उसने एक बाइक फुलेरा से और तीन बाइकें कनकपुरा क्षेत्र से चुराई थीं।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि यह मामला 11 अक्टूबर को दर्ज एक शिकायत के बाद सामने आया था। प्रार्थी ने फुलेरा जंक्शन की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी, जो शाम को लौटने पर गायब मिली थी। काफी तलाश के बाद उसने थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा और वृत्ताधिकारी अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई सभी बाइकें बरामद कीं।





