जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ आज एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का है। पिछले कुछ समय से जयपुर के अलग-अलग जगह पर किराए का मकान लेकर रह रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीएसटी ईस्ट की टीम ने आरोपी को डिटेन कर उस के पास से देशी पिस्टल को रिकवर किया हैं।
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि ऑपरेशन आग के तहत हथियार रखने वाले और इसका गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियों और डीएसटी को निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में पुलिस थाना रामनगरिया और डीएसटी की टीम को सूचना मिली की एक युवक अवैध हथियार रखता हैं। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी निकाली और आज उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने आरोपी रचित नागर (20) पुत्र संजीव कुमार शर्मा निवासी साकेत नगर देवरिया (नजद शिव मदिर) पुलिस थाना कोतवाली जिला देवरिया उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार फ्लैट नं.सी-10,ए-1 रुद्राक्ष अपार्टमेंट जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन जप्त की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामनगरिया में एफआईआर दर्ज र जांच शुरू कर दी गई हैं। आरोपी ने अभी तक नहीं बताया कि वह हथियार क्यो रखता था वह उसे कहां से लेकर आया इस का क्या उसे उपयोग करना हैं।






