Home » राजस्थान » अफ्रीका में नौकरी लगी,एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला पासपोर्ट-वीजा फर्जी:एजेंट ने जॉब लगाने के नाम पर ठगा, अब केस में फंसाने की धमकी दे रहा

अफ्रीका में नौकरी लगी,एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला पासपोर्ट-वीजा फर्जी:एजेंट ने जॉब लगाने के नाम पर ठगा, अब केस में फंसाने की धमकी दे रहा

सीकर जिले के लोसल पुलिस थाने में विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सरदार मल ने बताया- लोसल निवासी पीड़ित इमरान खान कायमखानी ने रिपोर्ट दी है कि 1 अप्रैल को एक एजेंट शौकत विसायती ने वेस्ट अफ्रीका की एक कंपनी में नौकरी दिलवाने की बात कही।

एजेंट शौकत बिसायती ने कहा- वेस्ट अफ्रीका में सीएनपीसी कम्पनी में जाॅब आई हुई है। जॉब दिलाने के नाम पर परिवादी इमरान खान ने एजेंट शौकत बिसायती को 1 लाख 80 हजार रूपए नकद दे दिए।

एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी

पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी इमरान खान ने बताया कि 1 लाख 80 हजार नकद देने के बाद एजेंट शौकत बिसायती ने वीजा-टिकट और एग्रीमेंट थमा दिया। 27 अप्रैल को सारे दस्तावेज लेकर एयरपोर्ट पर गया। एयरपोर्ट पर बताया गया कि ये सब वीजा और टिकट फर्जी हैं। जब एजेंट शौकत को शिकायत की तो उसने जल्द ही विदेश भेज देने की बात कही। लगभग 6 महीने निकलने के बाद भी एजेंट ने कोई मदद नहीं की।

केस में फंसाने की धमकी देता है

पीड़ित इमरान खान ने बताया- एजेंट ने अभी तक विदेश नहीं भेजा और पैसे वापस देने पर आनाकानी कर रहा है। एजेंट शौकत गाली गलौच करता है। झूठे मुकदमे में फंसाने धमकियां देता है। एजेंट 1 लाख 80 हजार रूपए और मूल पासपोर्ट नहीं दे रहा है। परिवादी इमरान खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद