Home » राजस्थान » बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की मौत:भाईदूज पर तिलक करने आई थी; बच्चों को लेकर भाई के शव के पास बैठी रही

बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की मौत:भाईदूज पर तिलक करने आई थी; बच्चों को लेकर भाई के शव के पास बैठी रही

डीग सदर थाना इलाके में एक वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन, भांजा, भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां से महिला और उसके दो बच्चों को आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक की बहन भाईदूज पर तिलक करने आई थी।

इस हादसे के बाद घायल बहन अपने दो बच्चों के साथ भाई के शव के पास बैठी रही। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को संभाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।

बेटे की मौत की खबर सुन परिजन हुए बेसुध।
बेटे की मौत की खबर सुन परिजन हुए बेसुध।

बच्चों के साथ पीहर आई थी महिला

घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। रीतेश (18) निवासी पूंठ गांव अपनी बहन उर्मिला (27), भांजा विनय (8) और 6 साल की भांजी को छोड़ने उनके घर गोवर्धन जा रहा था। उर्मिला अपने बच्चों के साथ रितेश को भाईदूज पर तिलक करने आई थी।

इस दौरान कोरेर कसौट रोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। घटना में रितेश उसकी बहन, भांजा और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए।

महिला और उसके दो बच्चे रेफर

घटना को स्थानीय लोग मौके पर रुके और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां रितेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उर्मिला, उसके बेटे विनय और बेटी को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रितेश के शव को कुम्हेर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं लग पाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक