Home » राजस्थान » ट्रक की टक्कर से युवक की मौत,टायरों के नीचे आया:आईडी कार्ड से पहचान, अजमेर का रहने वाला था; ड्राइवर भागा

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत,टायरों के नीचे आया:आईडी कार्ड से पहचान, अजमेर का रहने वाला था; ड्राइवर भागा

जयपुर में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक उछलकर टायरों के नीचे आ गया।

घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद ड्राइवर भाग गया। हादसा नारायण विहार थाना इलाका का है।

अजमेर का रहने वाला था युवक दुर्घटना इकाई साउथ के एएसआई सुभाष ने बताया- बाइक सवार युवक महावीर बैरवा था। युवक के पास मिले आईडी से उसकी पहचान हुई।

युवक अजमेर का रहने वाला था। युवक का शव जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिवार को सूचना दी गई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा।

घटना स्थल से ट्रक जब्त एएसआई ने बताया- युवक शिव शक्ति नगर के पास 407 ट्रक के नीचे आ गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की सहायता से जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर आए।

डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद