किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को रेलवे फाटक के पास सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान फल- सब्जी विक्रेताओं और पालिका कर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

पालिका प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
लंबे समय से फल- सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क के दोनों ओर ठेले व दुकानें लगाकर कब्जा जमाने से यातायात प्रभावित हो रहा था। फाटक क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लगने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी स्थिति को देखते हुए पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था।
पालिका और रेनवाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बुधवार सुबह अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम और रेनवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। जैसे ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया, विक्रेताओं ने इसका विरोध किया। विरोध बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।
कार्रवाई की विरोध और धक्का-मुक्की
सब्जी विक्रेता नजीर तेली ने पालिका प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सभी के साथ एक जैसी कार्रवाई करनी चाहिए।
पहले भी दो बार हो चुकी कार्रवाई
अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप फाटक पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसके कारण यह अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले भी दो बार अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकर्ता बार-बार कब्जा कर लेते थे, इसलिए इस बार स्थायी अतिक्रमण हटाया गया है।






