गोपालन विभाग की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेशभर गोशालाओं में गौमाता का पूजन किया गया।इसी कड़ी में बुधवार को पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कोटा के झालावाड़ रोड स्थित लखावा गौशाला में गौमाता का पूजन किया।इस दौरान कुमावत ने गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही मंत्री जोराराम कुमावत ने गाय की पूजा की और गोमाता को तिलक लगाकर माला पहनाकर कर आशीर्वाद लिया।उन्होंने गौमाता को हरा चारा खिलाकर सेवा की।इस दौरान मौजूद गोभक्तों ने गो माता को रोटी,लड्डू,गुड़, हरा चारा खिलाकर पुण्य फल कमाया। साथ ही दीपक जलाकर फूलों की वर्षा करके गो माता की पूजा की इससे पहले मंत्री कुमावत ने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की।इसके बाद उन्होंने सप्त ऋषि मंदिर में परिक्रमा लगाई।
इस मौके पर गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गोपाष्ठमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता।जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को हर सुख देना चाहती है। उसी प्रकार गौ माता भी सेवा करने वाले जातकों को अपने कोमल हृदय में स्थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।गाय का दूध,घी,दही,छाछ और यहां तक कि उनका मूत्र भी स्वास्थ्यवर्धक होता है।यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि हम गौमाता के ऋणी हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और सेवा करनी चाहिए।पौराणिक कथाओं में यह व्याख्या है कि किस तरह से भगवान कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं में गौमाता की सेवा भी की है।इस दिन गऊ पूजन से भगवान कृष्ण खुश होते हैं।उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद गौ संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है।प्रदेश की तीन हजार से अधिक गौशालाओं को सरकारी को ओर से अनुदान दिया जा रहा है।साथ ही कुमावत ने कहा कि देसी गाय के गोबर एवं मूत्र से जीरो बजट की खेती कर भारत की अर्थव्यवस्था के 16 लाख करोड़ रुपए बचाए जा सकते हैं।देसी गाय के गोबर एवं मूत्र की खेती से भारत का आदमी पूर्ण स्वस्थ बनेगा।उन्होंने कहा कि 10 ग्राम गाय के दूध से बने घी का दीपक जलाने से वायुमंडल में एक टन ऑक्सीजन उत्पन्न होती है।इससे पहले गौशाला पहुंचने पर मंत्री कुमावत का तिलक लगाकर,दुप्पटा व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन,सरस डेयरी कोटा के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, अंता पंचायत समिति के प्रधान प्रखर कौशल,पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश मीणा,सीनियर वेटनरी ऑफिसर डॉ.जयप्रकाश मीणा, गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉ.सचित भोला, व्यवस्थापक लोकेश कुमार सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।







