जोधपुर की सदर कोतवाली थाना पुलिस ने रात के समय सुनारों की घाटी, मिर्ची बाजार क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने थाना सूरसागर के हिस्ट्रीशीटर और इनामी चोर मुकेश उर्फ बादशाह को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 600 ग्राम चांदी और 105 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी चोरी के साथ-साथ चोरी का माल खरीद-फरोख्त करने में भी लिप्त थे।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस उपायुक्त शाहीन सी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपियों को दबोच लिया। सभी आरोपी लंबे समय से वारदातों में सक्रिय थे, जिन पर 5000-5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
बता दें कि 1 जुलाई को शिकायतकर्ता हेतल सोनी निवासी सुनारों की घाटी ने सदर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके सुनारी की घाटी स्थित घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर 675 ग्राम सोने व 1500 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने तलाश के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का माल आसिफ खान कबाड़ी और सचिन सोनी को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के गहने और कुछ नकदी भी बरामद की।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने कालूराम उर्फ मुकेश उर्फ बादशाह, 30 वर्ष, निवासी चांदपोल बड़ी भील बस्ती, थाना सूरसागर, जोधपुर पश्चिम
मुकेश उर्फ दुब्बा, 19 वर्ष, निवासी चांदपोल बड़ी भील बस्ती, थाना सूरसागर
आसिफ खान, 28 वर्ष, निवासी शिव कॉलोनी, चान्दना भाखर, थाना प्रतापनगर
सचिन सोनी, 28 वर्ष, निवासी मकान डी-116 यूआईटी कॉलोनी, प्रतापनगर को गिरफ्तार किया।
इस तरह से करते वारदात
मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ बादशाह और उसका साथी मुकेश उर्फ दुब्बा रात के अंधेरे में ताला तोड़कर घर में घुस जाते थे। दोनों मुंह पर रूमाल बांधकर लोहे की लगिया से ताले तोड़ते और गहने-नकदी चुरा ले जाते। चोरी के बाद माल आसिफ खान कबाड़ी को बेचते थे, जो आगे वही माल सचिन सोनी के माध्यम से सुनार बाजार में खपाता था। दोनों मुख्य आरोपी आदतन चोर हैं और नशे के आदि है। मुकेश उर्फ बादशाह पर पहले से 15 और मुकेश उर्फ दुब्बा पर 7 प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।






