Home » राजस्थान » जयपुर में 36 प्रतिशत बढ़े डॉग बाइट के मामले:9 महीने में रेबीज से 5 की मौत; 30 दिन में करीब 680 केस आ रहे

जयपुर में 36 प्रतिशत बढ़े डॉग बाइट के मामले:9 महीने में रेबीज से 5 की मौत; 30 दिन में करीब 680 केस आ रहे

जयपुर और आसपास के एरिया में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर महीने 680 से ज्यादा लोगों को काट रहे हैं, जबकि नगरीय निकायों की ओर से पिछले कई साल से कुत्तों के बर्थ कंट्रोल पर काम चल रहा है। इसके बाद भी डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

राजधानी जयपुर और आसपास के एरिया में हर महीने 680 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं। पिछले साल डॉग बाइट के केसों की औसत संख्या 500 के करीब थी।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहरों के भीतर बर्थ कंट्रोल का कार्य सीमित क्षेत्र में ही हो रहा है, जबकि आउटर कॉलोनियों, कस्बों और गांवों में कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इस साल रेबीज से अब तक 5 की मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की रिपोर्ट में सामने आया कि 2025 में जनवरी से सितंबर तक कुल 6,151 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद