जोधपुर कमिश्नरेट की प्रतापनगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि थाने में 24 सितंबर को गजानंद कॉलोनी निवासी सूर्यदेव ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वह 24 सितंबर की शाम करीब 6 बजे सोमानी कॉलेज प्रताप नगर जा रहा था। तभी राहुल बागड़ी और दो अन्य लड़कों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की।
आरोपियों ने उनके बाएं पैर, पेट, कमर पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया और उनसे 2 हजार रुपए छीन कर ले गए। घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
चाकूबाजी की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम ने आरोपियों के संबंध में सूचना एकत्र कर राहुल (19) पुत्र भंवरलाल निवासी हरीश नगर भोमिया कॉलोनी संगरिया फांटा और मंगल पंवार (18) पुत्र मोहनलाल बावरी निवासी वृंदावन वाटिका मरुधर ग्रामीण बैंक के पास, संगरिया बाईपास को गिरफ्तार कर लिया।






