Poola Jada
Home » राजस्थान » भरतपुर में 10 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा:1963 में दी थी किराए पर, 30 साल से आवंटनधारी नहीं दे रहा था रेंट

भरतपुर में 10 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा:1963 में दी थी किराए पर, 30 साल से आवंटनधारी नहीं दे रहा था रेंट

भरतपुर नगर निगम में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 करोड़ की जमीन को अपने कब्जे में लिया। निगम ने 1963 में यह जमीन जमीन किराए पर दी थी, लेकिन आवंटनधारी 30 साल से किराया नहीं दे रहा था और जमीन पर कब्जा भी नहीं दे रहा था। इधर बुधवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जमीन पर हो रहे निर्माण को तोड़ा।

10 करोड़ की जमीन निगम ने कब्जे में ली नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह जमीन निगम ने किराये पर दी थी। किराएदार न तो, जमीन को उपयोग कर रहा था और न ही किराया जमा करवा रहा था। बुधवार को निगम ने जमीन को अपने कब्जे में लिया है। जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ है। यह शहर के बीच में बेशकीमती जमीन है। 8 सौ गज जमीन पर अतिक्रमणकारी ने कब्जा किया हुआ था।

साल 1963 में 314 रुपए किराए पर दी थी 800 गज जमीन।
साल 1963 में 314 रुपए किराए पर दी थी 800 गज जमीन।

1963 में किराए दी थी जमीन दरअसल 1963 में नगर निगम से छत्तरभान ने कुम्हेर गेट पर 800 गज जमीन किराये पर ली थी। जिसका किराया 314 रुपये था। छत्तरभान 30 साल से किराया नहीं दे रहा था। पिछले महीने नगर निगम ने छत्तरभान को नोटिस जारी किया था। उसके बाद छत्तरभान ने जमीन को खाली नहीं किया। छत्तरभान जमीन का उपयोग भी नहीं कर रहा था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद