Home » राजस्थान » आपरेशन “आग” के तहत जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व एवं पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की संयुक्त कार्यवाही

आपरेशन “आग” के तहत जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व एवं पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की संयुक्त कार्यवाही

संजीव नैन (आई.पी.एस) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर द्वारा अवैध हथियारो की रोकथाम के संबंध में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन ‘आग’ के तहत कार्यवाही किये जाने तथा संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ व गैंगवार की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी (आर.पी.एस) को नोडल अधिकारी बनाकर समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व जिला विशेष टीम को प्रतिदिन अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रियान्वयन के चलते सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर लक्ष्मी सुधार (आर.पी.एस.) के दिशा निर्देशन में एवं अरूण कुमार (पु.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला जयपुर पूर्व एवं श्री बन्ना लाल (उ.नि.) प्रभारी जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा हथियार रखने व बेचने वालो के विरूद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओ पर कार्यवाही करतें हुऐ अवैध रूप से हथियार रखने वालो के खिलाफ पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ईलाके में कार्यवाही करते हुऐ आरोपी आर्यन उर्फ अशोक पुत्र श्री बहादूर सिंह जाति-राजपूत उम्र 24 साल निवासी मकान नं.177 टीला नम्बर 01 जवाहर नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व हाल-मकान नं. 477, सायना का मकान आजाद नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूश के जप्त कि गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर में मु.नं. 257/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से थाना ट्रांसपोर्ट नगर में अनुसंधान हेतू पूछताछ जारी है।

कार्यवाही-1.
पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व पर मुकदमा नं. 257/25 धारा 3/25 आर्म्स आर्म्स एक्ट में दर्ज कर मुल्जिम आर्यन उर्फ अशोक पुत्र बहादूर सिंह जाति-राजपूत उम्र 24 साल निवासी मकान नं. 177 टीला नम्बर 01 जवाहर नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व हाल-मकान नं.477, सायना का मकान आजाद नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व गिरफ्तार किया गया।

बरामद माल
एक अवैध देशी पिस्टल एक जिन्दा कारतूश जप्त ।

जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व-
1. बन्ना लाल उ.नि.,छीतरमल स.उ.नि., रणवीर सिंह हैड कानि नं. 2088, तुलसीराम हैड कानि नं. 644, राजेश कानि नं.7730, हरूराम कानि नं. 10161, देवेन्द्र कानि नं. 11068, नीरज कानि नं. 11204, पवन कानि नं. 12075, हेमन्त कानि नं. 12078, जितेन्द्र कानि चालक नं. 5500

थाना ट्रांसपोर्ट नगर टीम
1. शिवदयाल सिंह स.उ.नि मनीराम हैड कानि नं.1178, सुभाष कानि नं.2856, हनुमान सिंह कानि नं.9906

विशेष भूमिकाः-
उपरोक्त कार्यवाही मे अविनाश हैड कानि नं. 2083 धर्मेन्द्र कानि नं. 10390 उदय सिंह कानि नं.11075

विजय सिंह कानि नं. 11194 जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व की अहम भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक