Home » राजस्थान » पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर की कार्यवाही,अपहरण कर लूट करने के तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार

पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर की कार्यवाही,अपहरण कर लूट करने के तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 18.10.2025 को परिवादी मुकेश कुमार वासवानी द्वारा पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.10.2025 को सुबह सोशल मीडिया एप्प से एक अज्ञात लड़के से आनलाईन बात हुई। वहा उसने मुझे बिजनेस प्लान बताया और मिलने का बोला फिर वह टेलीग्राम से बात करने पर वह मिलने के लिए बोला जब मैं उसके पास मिलने के लिये गया ता स्वीफ्ट कार मैं बिठाकर मुझे लेकर गया तथा थोडा आगे चलने पर उसके और साथी कार मै बैठ गये तथा मेरे साथ मारपीट करने लग गये तथा मुझे लेकर दिल्ली बाईपास रोड पर चले गये वहाँ पर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे मोबाईल को छीनकर उससे आनलाईन रूपये निकाल लिये। रूपये निकालने के पश्चात मुझे दिल्ली बाईपास रोड पर पटककर चले गये।

गठन पुलिस टीम का विवरणः-
जयपुर शहर में उक्त अपहरण व लूट की वारदात को पुलिस आयुक्त सचिन मितल आई.पी.एस. एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध जयपुर शहर मनीष अग्रवाल आई.पी.एस द्वारा गम्भीरता से लिये हुये उक्त वारदात का खुलासा करने के लिये दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव भोपाल सिंह भाटी आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में राजेश गौतम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व मे जगदीश नारायण उप निरीक्षक, कानि उमेशचन्द न. 4876, कानि कानाराम न. 9033, कानि लालसिंह न. 11689, कानि रतिराम न. 9200 कानि प्रदीप न. 9209, कानि नफेसिंह न. 6038 साईबर एक्सपर्ट टीम से नन्छूराम कानि. 9260 की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीरी तंत्र का उपयोग कर अभियुक्तगण का लगातार पीछा कर दस्तयाब किया गया है। अभियुक्तगण का एक साथी विकास मीणा फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान-

1. रामकल्याण गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी गांव मण्डालिया मैदा पुलिस थाना चाकसू जिला जयपुर दक्षिण हाल सर्वे न. 191, स्वर्ण जयन्ति पार्क के पीछे, किशनबाग पुलिस थाना भट्टा वस्ती जयपुर

2. रविन्द्र नाथ उर्फ रवि पुत्र महेश जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी गांव खेडली अटकोली पुलिस थाना न्यू मण्डी तहसील हिण्डौन जिला करौली

3. प्रवेश सिंह गुर्जर पुत्र बहादुर सिंह जाति गुर्जर उम्र 20 निवासी मोहरपाल की ढाणी बनकी पुलिस थाना न्यू मण्डी तहसील हिण्डौन जिला करौली

मुल्जिमान से बरामद माल का विवरणः
मुल्जिमान के कब्जे से वारदात मे परिवहन में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट कार न. RJ-60-CE-7990 बरामद की गई है। मुल्जिमान से परिवादी के लूटे गये रूपये की बरामदगी के प्रयास जारी है।

वारदात करने का तरीकाः-
मुल्जिमान से अनुसंधान से सामने आया कि अभियुक्त रामकल्याण गुर्जर द्वारा अपने साथी मुल्जिमान रविकान्त गुर्जर उर्फ रवि व प्रवेश गुर्जर, विकास मीणा जो विवेक विहार सोडाला मे पीजी मे रहकर आनलाईन टैक्सी गाडी चलाने का काम करते है। मुल्जिम रामकल्याण गुर्जर अपने साथीगण मुल्जिमान रविकान्त गुर्जर उर्फ रवि, प्रवेश सिंह गुर्जर, विकास मीणा अपने महंगे शौक पुरा करने के लिये आपस मे योजना बनाकर अपहरण कर लूट करने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार ही परिवादी को व्यापार करने का झांसा देकर मिलने के लिये जलमहल बुला लिया। परिवादी मुल्जिमान से मिलने के लिये गया तो कूकस आमेर मे साईट दिखाने का झांसा देकर गाडी मे बिठा लिया तथा मारपीट करते हुये परिवादी के मोबाईल फोन को छीनकर मोबाईल के पासवर्ड मांगकर परिवादी के बैंक खाते से करीब 51 हजार रूपये आनलाईन रूपये निकाल लिये तथा रूपये निकालने के पश्चात परिवादी को दिल्ली हाईवे दौलतपुरा टोल के पास पटककर फरार हो गये।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक