Home » राजस्थान » गोपालन राज्य मंत्री का नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार

गोपालन राज्य मंत्री का नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार

पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा पुरानी खबर को लेकर किया गया ट्वीट भ्रामक है। राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों से घबराकर कांग्रेस अब बासी खबरों का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने में जुटी है।

बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार ने गौशालाओं को 640 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया गया है। साथ ही पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ दिया गया है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और हर योग्य गौशाला को प्राथमिकता के आधार पर अनुदान मिल सके। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में त्रुटियों का परीक्षण नियमानुसार किया जा रहा है लेकिन अफसोस की बात है कि नेता प्रतिपक्ष बिना तथ्य जाने, पुरानी अखबारी खबरों के सहारे बयानबाज़ी में लगे हैं।

गोपालन राज्य मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने एक ट्वीट किया और ट्वीट भी बासी खबर का कर दिया। टीकाराम जूली को अध्ययन करना चाहिए कि पुराने अखबार की खबर को लेकर ट्वीट कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जनता पहले ही अप्रसांगिक मान चुकी है। इस तरह जनता को गुमराह करने के कामों से तो कांग्रेस का पतन निश्चित है। जनता को भ्रमित करना बंद किजिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गौशालाओं के विकास के साथ साथ राजस्थान के विकास को गति देने का काम किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक