Poola Jada
Home » राजस्थान » 5 नवंबर तक एनएफएसए लाभार्थी ले सकेंगे अक्टूबर माह का राशन

5 नवंबर तक एनएफएसए लाभार्थी ले सकेंगे अक्टूबर माह का राशन

भारत सरकार के निर्देशानुसार, केंद्रीय स्तर पर आधार प्रणाली का ऑडिट प्रक्रियाधीन है। आधार यूआईडीएआई ऑडिट के कारण प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की आधार सीडिंग की प्रक्रिया अस्थायी रूप से स्थगित है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त आयुक्त पूनम सागर ने बताया कि ऑडिट पूर्ण होने के उपरांत आधार सीडिंग की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी। इस संबंध में सक्षम स्तर से आदेश ज़ारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनएफएसए परिवारों को राशन की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी पात्र लाभार्थी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की आपूर्ति में कोई बाधा न हो। विभाग ने प्रावधान किया है कि खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थी अक्टूबर माह का राशन उचित मूल्य की दुकानों से 5 नवंबर तक प्राप्त कर सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में