Home » राजस्थान » सांगानेर बनेगा नया मॉडल:सीएम ने ली सांगानेर क्षेत्र के सर्किल निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्यों की बैठक; सुगम यातायात के निर्देश

सांगानेर बनेगा नया मॉडल:सीएम ने ली सांगानेर क्षेत्र के सर्किल निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्यों की बैठक; सुगम यातायात के निर्देश

पूरे शहर के लिए सुगम यातायात प्रबंधन की दिशा में सांगानेर क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के साथ सुविधाएं विकसित की जाएगी, ताकि सांगानेर स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक मॉडल के रूप में उभर सके। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र के सर्किल निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र जयपुर शहर का एक अहम हिस्सा है और यह क्षेत्र शहर के विस्तार का केंद्र भी बन रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएं व इन कार्यों में गुणवत्ता से काम हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम् रोड पर स्थित सर्किलों के सौन्दर्यीकरण के कार्य स्वतंत्रता, संविधान एवं विकसित भारत की थीम के आधार पर किए जाए, ताकि इससे आमजन में जागरूकता व गर्व की भावना विकसित हो सके। उन्होंने न्यू सांगानेर रोड सहित अन्य मार्गों के चौराहों पर भी सौन्दर्यीकरण तथा पौधरोपण के कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सुगम यातायात के लिए अच्छे प्रबंधन की बात कही, जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके।

निरीक्षण समितियां करेंगी कार्यों की मॉनिटरिंग, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में भवन व सड़क निर्माण मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से काम करने के लिए निरीक्षण अभियान चला रही है। निर्माण से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण समितियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क व अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएमओ, वित्त विभाग व जेडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक