Home » राजस्थान » रायसर पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:138 एनआई एक्ट मामले में फरार चल रहा था आरोपी

रायसर पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:138 एनआई एक्ट मामले में फरार चल रहा था आरोपी

जयपुर ग्रामीण की रायसर थाना पुलिस ने गुरुवार 30 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 138 एनआई एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी विशेष अभियान के तहत की गई। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज, जयपुर द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा डॉ. तेजपाल सिंह और वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ प्रदीप यादव के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई।

थानाधिकारी रायसर हरदयाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल लखन सिंह, सतेंद्र सिंह और बुद्धाराम की इस पुलिस टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए वारंटी को पकड़ा।टीम ने विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) क्रम 01, जयपुर महानगर प्रथम द्वारा जारी स्थायी वारंट की पालना में फरार चल रहे स्थाई वारंटी दिनेश जे.एन. मीणा को गिरफ्तार किया। दिनेश मीणा बरकड़ी की ढाणी, रायसर का निवासी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद