Home » राजस्थान » जयपुर से दिल्ली जा रही दो फ्लाइट्स हवा में फंसी:एयर ट्रैफिक कंजेशन से पैसेंजर्स में घबराहट, देर तक चक्कर काटते रहे एयरक्राफ्ट

जयपुर से दिल्ली जा रही दो फ्लाइट्स हवा में फंसी:एयर ट्रैफिक कंजेशन से पैसेंजर्स में घबराहट, देर तक चक्कर काटते रहे एयरक्राफ्ट

जयपुर से दिल्ली के लिए गुरुवार रात उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स के लिए सफर किसी डरावने अनुभव से कम नहीं रहा। एक नहीं बल्कि दो इंडिगो फ्लाइट्स 6E – 2360 और 6E – 5136 के पैसेंजर्स को हवा में उस वक्त खौफनाक लम्हों का सामना करना पड़ा। जब दोनों एयरक्राफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट के ऊपर लंबे समय तक होल्ड पर रखे गए।

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर देर रात एयर ट्रैफिक कंजेशन बढ़ने के कारण कई फ्लाइट्स को समय पर लैंडिंग क्लियरेंस नहीं मिल पाई। इसी वजह से जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई दोनों इंडिगो फ्लाइट्स को आसमान में गोल चक्कर (होल्डिंग पैटर्न) में घूमना पड़ा।

पहली फ्लाइट 6E – 2360 रात 10 बजकर 26 मिनट पर जयपुर से रवाना हुई थी, जबकि दूसरी फ्लाइट 6E – 5136 रात 12 बजकर 6 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ी। लेकिन दोनों ही फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर लैंड नहीं हो पाई। इसके बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति मिलने तक लगभग 20 से 30 मिनट तक दोनों एयरक्राफ्ट आसमान में लैंडिंग का इंतजार करते रहे। इसके बाद फ्लाइट 6E – 2360 रात 11 बजकर 50 मिनट पर जबकि फ्लाइट 6E – 5136 रात एक बजकर 16 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हो पाई।

इस दौरान फ्लाइट के निर्धारित वक्त पर पहुंच जाने के बावजूद बार – बार आसमान में घूमने से पैसेंजर्स में घबराहट फैल गई। कुछ पैसेंजर्स ने बताया कि फ्लाइट बार – बार गोल चक्कर काट रही थी। खिड़की से नीचे देखकर ऐसा लग रहा था मानो हम एक ही जगह पर फंसे हुए हैं। पायलट ने जब बताया कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक की वजह से देरी है, तब जाकर थोड़ी राहत मिली। हालांकि अचानक रात के समय फ्लाइट के लगातार घूमने से कई पैसेंजर्स बेचैन हो गए, कुछ ने क्रू से पूछा भी कि क्या कोई तकनीकी दिक्कत है।

वहीं इस पूरे मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने इस पर कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ज्यादा हवाई यातायात और कम दृश्यता के कारण कई फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से होल्ड पर रखा गया था। सभी फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा चुकी है। हमने पैसेंजर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद