Poola Jada
Home » राजस्थान » जादू टोने का डर दिखाकर महिला के गहने लूटे:साधु के वेश में वारदात करते थे, पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा

जादू टोने का डर दिखाकर महिला के गहने लूटे:साधु के वेश में वारदात करते थे, पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा

जोधपुर में महिला को जादू-टोने का डर दिखाकर सोने के गहने लूटने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ में आए आरोपियों ने साधु बनकर वारदात को अंजाम दिया था।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सालिन्द्र नाथ उर्फ सुरेन्द्र और अमित पुत्र कर्मनाथ के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के पानीपत जिले के वजीरपुर टीटाणा के रहने वाले है। दोनों गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।

रास्ता पूछने के बहाने महिला को रोका

दरअसल, 22 सितंबर को मादलिया निवासी मीरा देवी ने बोरून्दा थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह पैदल चौकीदारों की ढाणी की तरफ जा रही थी। तभी एक कार उनके पास आकर रुकी। कार सवार ने मंदिर का रास्ता पूछा और खुद को साधु बताया। इसके बाद जादू-टोना का डर दिखाकर महिला के सिर पर पहनी सोने की टोटिया और बोर लूटकर फरार हो गए।

संदिग्ध वाहनों का डेटा एकत्र किया

वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत की सुपरविजन में थाना अधिकारी सुजानाराम और डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भवरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टोलनाकों से संदिग्ध वाहनों का डेटा एकत्र किया।तकनीकी डेटा के आधार पर पुलिस को हरियाणा के पानीपत जिले से बदमाशों की पहचान हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिनसे पूछताछ में सोने की टोटिया और बोर बरामद कर लिए गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में