Poola Jada
Home » राजस्थान » चला बस स्टैंड पर एक घंटे जाम, एंबुलेंस फंसी:रेफर मरीज की हालत बिगड़ी, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की

चला बस स्टैंड पर एक घंटे जाम, एंबुलेंस फंसी:रेफर मरीज की हालत बिगड़ी, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की

चला कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक घंटे तक भीषण जाम लग गया। इस जाम में नीमकाथाना से जयपुर रेफर किए गए एक मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी फंस गई, जिससे मरीज की हालत बिगड़ गई।

एम्बुलेंस में फंसे मरीज की बिगड़ती हालत देख मौके पर मौजूद लोगों ने वाहनों को धकेलकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकाला जा सका।

ग्रामीणों के अनुसार, बस स्टैंड क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को इसकी मुख्य वजह बताया गया है, जिससे आमजन को प्रतिदिन परेशानी होती है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक