उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र के एक निजी आलोक स्कूल में शुक्रवार को टीचर द्वारा नाबालिग बच्ची से छेड़कानी का मामला सामने आया है। बच्ची ने गुरुवार को छुट्टी के बाद घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती बताई थी। फिर शुक्रवार को परिजन और उनके रिश्तेदार स्कूल पहुंच गए।
उन्होंने आरोपी टीचर चन्द्रशेखर कुमावत के साथ स्कूल में जोरदार मारपीट कर दी। टीचर के पैर में गंभीर चोट लगने से उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच में जुट गई। वहीं, परिजनों की ओर से हाथीपोल थाने में नाबालिग से छेड़कानी का मामला दर्ज कराया है।

टीचर बोला-तेरे गाल मुलायम है, तुझे नहीं मारूंगा: परिजन पीड़ित के परिजनों ने बताया कि 12 वर्षीय बच्ची 8वीं कक्षा में पढ़ती है। दो दिन पहले टीचर ने बुक्स लेने के बहाने से उसे टच करते हुए उससे छेड़छाड़ की कोशिश की। फिर गुरुवार को जब टीचर सभी बच्चों की नोटबुक में होमवर्क चेक कर रहा था। तब पीड़ित बच्ची को कहा कि तेरे गाल तो लाल और मुलायम है। तुझे तो नहीं मारूंगा।
छुट्टी के बाद जब बच्ची घर आई तो उसने अपनी मम्मी को ये बात बताई। हमने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। परिजन बोले-हम जब स्कूल टीचर से बात करने पहुंचे तो आरोपी टीचर को कहीं छिपा दिया गया।
स्कूल की दूसरी शाखा में भी नाबालिग से जिम ट्रेनर ने किया था रेप करीब दो माह पूर्व इसी स्कूल की एक दूसरी शाखा में जिम ट्रेनर ने 13 साल की नाबालिग से रेप किया था। जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह ने छुट्टी के दिन बच्ची को स्कूल बुलाया था और जिम के अंदर उससे रेप किया। मामले सामने आने के बाद विभिन्न संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। अबामाता थाना पुलिस ने 7 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था





